विश्व पर्यावरण दिवस' कब मनाया जाता है?

(a) 2 दिसंबर (b) 5 जून (c) 16 सितंबर (d) 11 जुलाई

विश्व पर्यावरण दिवस' प्रति वर्ष 5 जून को मनाया जाता है। प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस वर्ष 1973 में मनाया गया था, जिसका मुख्य विषय (Theme) केवल एक पृथ्वी (Only One Earth) था। उल्लेखनीय है कि स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन (1972) में '5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2018 में विश्व पर्यावरण दिवस का केंद्रीय विषय (Theme) 'प्लास्टिक प्रदूषण पर विजय प्राप्त करो' (Beat Plastic Pollution) था। जबकि वर्ष 2019 में विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है वायु प्रदूषण (Air Pollution ) । वर्ष 2018 तथा 2019 में विश्व पर्यावरण दिवस' के मेजबान देश क्रमश: भारत तथा चीन थे।