अधिगम अक्षमता नाम
पढ़ने संबंधी विकार डिस्लेक्सिया
लेखन संबंधी विकार डिस्ग्राफिया
गणितीय कौशल संबंधी विकार डिस्कैलकूलिया
वाक् क्षमता संबंधी विकार डिस्फैसिया
लेखन एवं चित्रांकन संबंधी विकार(गतिक कौशल निर्योग्यता) डिस्प्रैक्सिया
वर्तनी संबंधी विकार डिसऑर्थोग्राफ़िय
श्रवण संबंधी विकार ऑडीटरी प्रोसेसिंग डिसआर्डर
दृश्य प्रत्यक्षण क्षमता संबंधी विकार विजुअल परसेप्शन डिसआर्डर
इन्द्रिय समन्वयन क्षमता संबंधी विकार सेंसरी इंटीग्रेशन ऑर प्रोसेसिंग डिसआर्डर
संगठनात्मक पठन संबंधी विकार ऑर्गेनाइजेशनल लर्निंग डिसआर्डर
डिस्लेक्सिया
  1. वर्णमाला अधिगम में कठिनाई
  2. अक्षरों की ध्वनियों को सीखने में कठिनाई
  3. एकाग्रता में कठिनाई
  4. पढ़ते समय स्वर वर्णों का लोप होना
  5. शब्दों को उल्टा या अक्षरों का क्रम इधर – उधर कर पढ़ा जाना, जैसे नाम को मान या शावक को शक पढ़ा जाना
  6. वर्तनी दोष से पीड़ित होना
  7. समान उच्चारण वाले ध्वनियों को न पहचान पाना
  8. शब्दकोष का अभाव
  9. भाषा का अर्थपूर्ण प्रयोग का अभाव तथा
  10. क्षीण स्मरण शक्ति

डिस्ग्रफिया
  1. लिखते समय स्वयं से बातें करना।
  2. अशुद्ध वर्तनी एवं अनियमित रूप और आकार वाले अक्षर को लिखना
  3. पठनीय होने पर भी कापी करने में अत्यधिक श्रम का प्रयोग करना
  4. लेखन समग्री पर कमजोर पकड़ या लेखन सामग्री को कागज के बहुत नजदीक पकड़ना
  5. अपठनीय हस्तलेखन
  6. लाइनों का ऊपर – नीचे लिया जाना एवं शब्दों के बीच अनियमित स्थान छोड़ना तथा
  7. अपूर्ण अक्षर या शब्द लिखना
डिस्कैलकुलिया
  1. नाम एवं चेहरा पहचनाने में कठिनाई
  2. अंकगणितीय संक्रियाओं के चिह्नों को समझने में कठिनाई
  3. अंकगणितीय संक्रियाओं के अशुद्ध परिणाम मिलना
  4. गिनने के लिए उँगलियों का प्रयोग
  5. वित्तीय योजना या बजट बनाने में कठिनाई
  6. चेकबुक  के प्रयोग में कठिनाई
  7. दिशा ज्ञान का अभाव या अल्प समझ
  8. नकद अंतरण या भुगतान से डर
  9. समय की अनुपयुक्त समझ के कारण समय - सारणी बनाने में कठिनाई का अनुभव करना।